Tuesday, May 21st, 2024

बीयू ने ओपन बुक एग्जाम लेने वेबसाइट पर अपलोड किए 680 पेपर

भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की सितंबर में ओपन बुक पैर्टन की परीक्षाओं से वंचित रहने वाले करीब पांच हजार विद्यार्थियों की परीक्षा आज शुरू हो गई है। बीयू ने आज सुबह आठ बजे बीकाम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी होमासाइंस और बीकाम आनर्स के अंतिम वर्ष में पढने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा लेने के लिए 680 पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थियों ने पेपर डाउनलोड करना भी शुरू कर दिए हैं। पूर्व की परीक्षा से वंचित छात्र अपने प्रवेश पत्र स्टूडेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एसआईएस) से लोड कर सकेंगे।  परीक्षार्थियों को 250 शब्द में प्रश्न का उत्तर लिखना होगा। यूजी-पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं कल होगी। विद्यार्थी 14 और 15 दिसंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे। बीयू में कापी जमा नहीं करने की दशा में विद्यार्थी उपकुलसचिव (गोपनीय शाखा) बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के पते पर 15 दिसंबर तक स्पीड पोस्ट या रजिटर्ड डाक से भेज सकते हैं।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

11 + 11 =

पाठको की राय